Sunday, 28 August 2016

काम चलाऊ इंग्लिश बोलना सीखो...

हेल्लो दोस्तों.  काम चलाऊ इंग्लिश बोलना सीखो के इस अंक में  आप सबका स्वागत है. ये तो आप जानते ही हैं कि  इंग्लिश भाषा बोलना और इंग्लिश भाषा समझना आज कितना जरूरी है  .


हमारे समाज में  जहाँ भी जाओ, जिधर भी जाओ, चाहे बैंक जाओ, पोस्ट ऑफिस जाओ या मार्किट जाओ..हर जगह इंग्लिश  बोलने  और इंग्लिश में  बातें करना एक आम बात है. लेकिन इतने इंग्लिश बोलने वालों के इस बड़े समाज में  आज भी ऐसे सैकड़ों लोग हैं जो इंग्लिश बोल नहीं पाते और उन्हें झेंप आती है समाज में  अपनी बात को कहने में .

इस श्रृंखला में  हम आपको  बहुत से ऐसे तरीके बताने का प्रयास करेंगे जिससे कि  आप रोजमर्रा  के जीवन में  काम चलाऊ इंग्लिश  बोलना  सीख सकते हैं , ऐसा हमारा विश्वास है

हालाँकि ये बात सच है कि  ऑनलाइन भाषा सीखना अच्छी  बात है  लेकिन स्कूल- कक्षा में  भाषा, टीचर के साथ बैठ कर सीखना अधिक प्रभावशाली होता है. लेकिन यदि आप ऑनलाइन काम चलाऊ  इंग्लिश बोलना सीखना चाहते हैं तो  आज का सबसे पहला लेसन है कि  टीवी में  रोज एक घंटे इंग्लिश न्यूज़ सुने. या इन्टरनेट में  ,टी.वी  में  इंग्लिश फीचर फ़िलम देखेँ ,

हो सकता हैं आपको इंग्लिश भाषा सुन कर समझ ना आये लेकिन भाषा को सुनने से भाषा के शब्दों के सही उच्चारण और उनके प्रवाह को  जानने का अवसर मिलता है. तो पहला पाठ सीखना शुरू करें।  शेष अगले अंक में। WATCH AND LISTEN ENGLISH STORY MOVIES CLICK https://www.google.co.in/?ion=1&espv=2#q=english+movie+CHILDREN+STORIES+youtube+for+free